वाराणसी : लोहता में निकली भव्य राम बारात, सुरक्षा के मद्देनजर सतर्क रही पुलिस, ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी 

vns

वाराणसी। रामलीला समिति के तत्वावधान में लोहता में शुक्रवार की शाम राम बारात निकाली गई। बारात छेदी साहू के मकान से घनी मुस्लिम आबादी से होते हुए लोहता तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसमें भक्त नाचते-गाते चल रहे थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। जगह-जगह पुलिस तैनात रही। वहीं ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। 


लोहता में रामलीला समिति की ओर से हर वर्ष राम बारात का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की बारात निकाली गई। इसमें हजारों आस्थावान बाराती बने। डीजे की धुन पर नाचते-झूमते व रामगुण गाते चल रहे थे। वहीं भक्तों की मंडली ढोल, नगाड़ा, ताशा आदि की ध्वनि पर झूमती नजर आई। बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों ने अपने घरों के सामने चारों भाइयों, राजा दशरथ और गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र की आरती उतारी। बारात मुस्लिमपुरा, अलावल, मीनाबाजार, बजरंगनगर, लोहता बाजार से होते हुए तिराहे पर जाकर समाप्त हुई। यहां महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भक्तों के लिए बजरंग नगर हनुमान मंदिर में जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। 


सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट रहा। क्षेत्राधिकारी सदर विदुस सक्सेना व लोहता प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी बारात के साथ रहे। जगह-जगह फोर्स तैनात रही। इस अवसर पर रामलीला समिति के कार्यवाहक प्रभारी पंडित रमाकांत शुक्ला (ब्यास), त्रिलोकी दुबे, कृपाशंकर, सुरेश श्रीवास्तव, तेजबहादुर सिंह, रजनीशकांत शुक्ला पिंटू, बबलू सिंह, सुनील मिश्रा,  दीपक श्रीवास्तव, विजय बहादुर दुबे विक्की आदि रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story