वाराणसी : गोरखपुर में हुई यूपी स्टेट जूनियर कोआर्डिनेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बीएचयू के लड़कियों ने बाजी मारी,मिला सम्मान
वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्टेट जूनियर कोआर्डिनेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम सिविल लाइन गोरखपुर में 10 से 11 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसनेे एक बार फिर से बीएचयू की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया, इनका मनोबल ऊंचा बनाए रखने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा विजेता लड़कियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रियंका सरोज ने 400 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता, चंचल यादव ने 3 किलो मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता, ऐश्वर्या उपाध्याय ने 100 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल जीता, रीना कनौजिया ने ट्रिपल जंप और लॉन्ग जंप में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी क्रम में कुछ लड़के ने भी मेडल जीता इसमें अभिषेक यादव ने लॉन्ग जब मैं द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता वहीं ट्रिपल जब मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता।
यह सभी लड़कियां भारतीय खेल प्राधिकरण बीएचयू कैंपस वाराणसी में कोच संजीव श्रीवास्तव के देखरेख में ट्रेनिंग कर रही है। संजय श्रीवास्तव अपने पूरे लगन से बच्चों को ट्रेनिंग देने में लगे हुए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने इन सभी लड़कियों को बधाई दिया साथ-साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही इन सभी लड़कियों को सम्मानित करते हुए बॉक्सिंग कोच नरेंद्र बिष्ट ओलंपियन एथलेटिक, कोच संजीव श्रीवास्तव, प्रमिला यादव वार्डन साईं पूर्व ओलंपियन तथा समाजसेवी व प्रवीण सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
देखें तस्वीरें





