वाराणसी : राजातालाब तहसील के नए SDM बने गिरीश कुमार द्विवेदी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। तहसील राजातालाब के उप जिलाधिकारी उदय भान सिंह का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के बाद गिरीश कुमार द्विवेदी को राजातालाब तहसील का नया उप जिलाधिकारी बनाया गया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया। 

इसके बाद उन्होंने कचनार में संगम तालाब में फैली गंदगी और वहां के ग्रामीणों द्वारा की जा रही सफाई कार्य को मौके पर जाकर देखा। गांव के युवाओं की उन्होंने प्रशंसा की और लेखपाल तथा ग्राम विकास अधिकारी को तालाब के साफ-सफाई और जल संचयन पर ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया।

तहसील राजातालाब के सभागार में तहसील व संबंधित विभाग के लोगों के साथ बैठक कर लंबित कार्यों के त्वरित निस्तारण का निर्देश भी दिया। 

इस दौरान ठठरा गांव के कई लोगों ने पहुंचकर ग्राम प्रधान द्वारा गलत तरीके से चुपचाप बिना लोगों के सूचना के भूमि आवंटन किए जाने का मामला उठाया। ठठरा के सुरेंद्र कुमार और आनंद ने बताया कि ग्राम प्रधान ने अपने परिवार के लोगों के नाम भी आवंटन कर दिया है।

उप जिला अधिकारी गिरीश द्विवेदी ने ग्राम प्रधान लेखपाल और अन्य संबंधित को निर्देश दिया कि मामले पर सही निर्णय लें।

Share this story