वाराणसी : बीएचयू बिरला छात्रावास के सामने गिरा आम का विशालकाय पेड़

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में रह-रह के बीती रात से हो रही बारिश के बाद कई जगह पेड़ गिरने की सूचना है। इसी क्रम में जहां लंका थाने के पास विशाल से आवागमन बाधित रहा वहीँ बीएचयू कैम्पस में बिड़ला छात्रावास के पास विशालकाय आम का पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया, जिस दौरान यह पेड़ गिरा उस समय वहां से कोई गुजर नहीं रहा था वरना बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल बीएचयू के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे काटकर रास्ते से हटाया तब जाकर रास्ता खुल सका। 

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आम का पेड़ चानक से धराशायी हो गया। बिजली के तारों पर लगता हुआ जब पेड़ गिरा तो पूरे विश्वविद्यालय की बिजली चली गयी। पेड़ को जबतक काटकर नहीं हटा लिया गया तब तक विद्युतापूर्ति बाधित रही। पेड़ काटके हटाए जाने के बाद विद्युतापूर्ति बहाल हुई।

देखें तस्वीरें 

BHUBHUBHUBHU

BHUBHU

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story