वाराणसी : ग्रामीण इलाकों में दिखा गणतंत्र दिवस का उल्लास, सुसुवाही में शान से फहरा तिरंगा  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में उत्साह व उल्लास दिखा। सुसुवाही पंचायत भवन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा फहराया। प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पटेल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और ग्रामीणों को जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प दिलाया गया। 

प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ था। देश को आजादी दिलाने के लिए वीर सपूतों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनके त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमसभी को उनके बलिदान को याद रखते हुए एक सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। 

उन्होंने ग्रामीणों को जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कर्तव्यों की भी याद दिलाई। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे। 
 

Share this story