वाराणसी : ITI करौंदी में हुआ कैंपस प्लेसमेंट, 138 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईटीआई करौंदी में मिशन रोजगार के अर्न्तगत 21 जून को कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन हुआ। कैंपस प्लेसमेंट में कुल 138 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ। 

एएसके ओटोमोटिव प्रा.लि., अहमदाबाद गुजरात, जेएनएस इन्स्ट्रूमेन्ट प्रा.लि. विट्ठलपुर गुजरात में 126 और वाराणसी वेस्ट सलूशन प्रा.लि. में 8 और जेआरजी आटोमोबाइल गुजरात में 4 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में कुल 238 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार यादव, प्लेसमेन्ट प्रभारी प्रेम चन्द्र राय, कार्यदेशक, सहायक प्लेसमेन्ट प्रभारी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक, एवं सहयोग हेतु अजीत कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल मुत्तलिब खान, देव व्रत अनुदेशक, एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this story