वन महोत्सव : केंद्रीय विद्यालय BHU में छात्र-छात्राओं व कर्मियों ने लिया पेड़-पौधे केे संरक्षण का प्रण
वाराणसी। वन महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय ने विद्यालय परिसर में गुरुवार की सुबह प्रार्थना सभा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जागरूकता फैलाई गई। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने पेड़ों की कटाई के रोकथाम व संरक्षण का प्रण लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह ने अमलतास के पौधे लगाकर छात्रों को बताया कि बढ़ती आबादी की आवश्यकता पूर्ति के लिए कटते जंगल, प्रकृति के प्रति उदासीनता ने ही प्राकृतिक संतुलन बिगाड़ दिया। अनजाने में हुई भूल या लापरवाही के दुष्परिणाम सामने आते ही मानव-मन में चेतना का संचार हुआ और मानव क्रियाशील हो उठा।
उप प्राचार्य विनीता सिंह ने वन महोत्सव के उद्देश्यों के बारे में बताया कि लोगों में पेड़ों के प्रति जागरुकता की शिक्षा का उत्सव है और यह बताता है कि पेड़ लगाना व उनका रखरखाव करना ग्लोबल वार्मिंग व प्रदूषण को रोकने में सबसे अच्छा रास्ता है।
इस अवसर पर कौशलेश कुमार, जूही राय, सुषमा मंडल, मोनाली सिंह, आनंद सिंह, लालती के साथ विद्यालय के समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।