BLW केंद्रीय चिकित्सालय में हुई यूज़र डिपो मॉड्यूल (यूडीएम) की ट्रेनिंग, ऑनलाइन शॅापिंग, बिल जमा करने में करेगा मदद
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन में व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॅा देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में सोमवार को बरेका केंद्रीय चिकित्सालय के सभागार कक्ष में ‘’चिकित्सा विभाग में उपयोगकर्ता डिपो मॉड्यू –यूडीएम’’ प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।

डिजिटल इंडिया की अवधारणा को अग्रसारित करते हुए बनारस रेल इंजन कारखाना उपयोगकर्ता डिपो मॉड्यूल–यूडीएम का अनुप्रयोग प्रगतिशील डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण की दिशा में एक और आगे का कदम है।

यूडीएम वस्तुओं की ऑनलाइन खरीद, बिल जमा करना और प्रसंस्करण में मदद करता है। इसके माध्यम से सिस्टम के द्वारा मांगकर्ता सामान प्राप्त हो जाने पर स्वीकृति के उपरान्त डिजिटली हस्ताक्षरित नोट आपूर्तिकर्ताओं को ज्ञारी करता है, जिससे आपूर्तिकर्ता अपना बिल ऑनलाइन माध्यम से जमा कर अपना भुगतान त्वरित रूप से प्राप्त करता है।

चिकित्सा विभाग पहले ही यूडीएम प्रणाली को ग्रहण कर अपनी माँग और भुगतान यूडीएम के माध्यम से डिजिटली मोड का कुशलता पूर्वक अभ्यास कर रही है।
उक्त सामग्री प्रबंधन प्रशिक्षण में प्र.मु.चि.अ. डा० देवेश कुमार के अतिरिक्त डॅा पी.आर. ठाकुर, डा० एस के शर्मा, डॅा मधुलिका सिंह, डॅा मिन्हाज अहमद, डॅा एस के मौर्या, डॅा विशाल मिश्रा, डॅा अमित गुप्ता, डॅा तन्मय आनन्द, गीता कुमारी चौधरी सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ सोमनाथ हेमब्रम शामिल थे।
इसके अलावा बब्बन प्रसाद, शिवेन्द्र नवल, जितेन्द्र कुमार सिंह, लोकपति शुक्ला, कमला श्रीनीवासन, फ्लोरा किसपोट्टा, अंजना टोड, जे. सी. चाको, मुकेश कुमार साह, रघुवर दयाल के साथ-साथ कार्यालयी कर्मचारी में अशोक कुमार, संजय कुमार बनर्जी, एल.के. बिस्वल, डी.के. बांदिल, डी. एन. तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

