नुक्कड़ नाटक 'बात की बात' के जरिए कलाकारों ने दिया संदेश- बिना सुरक्षा के सफाईकर्मियों से ना करवाए सीवर, सैप्टिक टैंक की सफाई

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जलकल विभाग नगर निगम वाराणसी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 व "सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज" अभियान के अंतर्गत आम जनमानस को जागरुक करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शिवपुर कांशीराम आवास, सर्किट हाउस कचहरी, पाण्डेपुर, पहड़िया, हुकुलगंज बघवानाला पर नुक्कड़ नाटक "बात की बात" के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को संदेश दिया कि बिना सेफ्टी के अगर कोई सफाई कर्मी सफाई करता है या उससे करवाया जाता है तो इसकी सूचना 14420 या 8935000976 पर दें। 

.

साथ ही नाटक के माध्यम से बताया गया कि सफाईकर्मी की मैन्युअल स्कैवेजिंग एक्ट 2013 के अनुसार हाथ से मैला उठाने पर पूर्ण प्रतिबंध है इसके लिए यंत्रकृत को बढ़वा दिया जाना और आम जनमानस को जागरूक करना है। नाटक में कलाकार डॉक्टर का अभिनय करते हुए बिना सुरक्षा के सफाई करने से स्वास्थ्य पर होने वाले बीमारियों के बारे में बताया। तो वहीं अभिनय कर रहे पुलिस पात्र ने ऐसा करने और करवाने वालों पर 5 से 50 हजार जुर्माने के बारे में अवगत कराया।

m

जलकल विभाग के सचिव सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उनका कहना है बिना सुरक्षा के अगर सफ़ाईकर्मी सीवर या सेप्टिक टैंक की सफाई करता है या कोई ठेकेदार, नागरिक करवाता है तो तत्काल इसकी सूचना दें। हमारी पहली प्राथमिकता है कि सुरक्षित तरीका अपनाया जाए और तकनीकी सहायता के साथ सीवर, सेप्टिक टैंक की सफाई को बढ़ावा मिले।

m

नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से अमन त्रिपाठी, शशिकांत यदुवंशी, दीपक सिंह, रसूल हाशमी एवं अनुराग मौर्य रहे।

Share this story