करौली डायग्नोस्टिक्स के चौथे सेंटर का कल होगा उद्घाटन, अब बनारस में होगी कैंसर की PET-CT जांच  

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : ओमकारनाथ 

वाराणसी। विश्व स्तरीय जांच मशीनों द्वारा भरोसेमंद जांच रिपोर्ट देने वाली करौली डायग्नोस्टिक्स वाराणसी में अपनी एक पहचान बना चुकी है। इस पहचान और प्यार को देखते हुए मरीजों की सहायता के लिए रविवार को करौली डायग्नोस्टिक्स का चौथा सेंटर संकटमोचन मंदिर के सामने उद्घाटित होगा। इस बात की जानकारी करौली डायग्नोस्टिक्स के प्रबंध निदेशक आदित्य अग्रवाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि करौली डायग्नोस्टिक्स पूर्वी उत्तर प्रदेश में मरीजों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीनो और हाइली क्वालिफाइड डॉक्टर के माध्यम से सही जांच की सुविधा देता है। हमारे वर्तमान में तीन डायग्नोस्टिक्स सेंटर मलदहिया, भोजूबीर, मंडुआडीह में सही  स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान किये जाने के बाद अब हमारा चौथा सेंटर संकट मोचन मंदिर के सामने शुरू होगा। 

उन्होंने बताया कि हमारे संकट मोचन सेंटर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश की पहली डिजिटल PET-CT स्कैन, MRI, CBCT, ULTRASOUND, PATHOLOGY एंव अन्य सुविधा उपलब्ध है। तीन सेंटर्स के सफलतापूर्ण संचालन के बाद अब और भी आधुनिक मशीन्स एंव क्वालिफाइड डॉक्टर्स अब संकट मोचन सेंटर पर उपलब्ध है। सेंटर पर डॉक्टर्स के द्वारा बताया गया की कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए मरीजों की शहर के बाहर अपना PET-CT जांच कराने के लिए जाना पड़ता था। जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जो की डिजिटल PET-CT लग जाने के बाद अब वाराणसी में ही सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें एक दिन में 15 मरीजों की जांच हो जायेगी। 

साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की मरीजों को AMBULANCE की सुविधा, PHONE पे Appointment की सुविधा, घर जाकर Blood Collection की सुविधा एंव सॉफ्टवेयर के माध्यम से मरीजों को मोबाइल पर रिपोर्टिंग की सुविधा उपलब्ध है।

देखें वीडियो 

Share this story