खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने पांच दिनों में 29 नमूनें लिए

chapa

वाराणसी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने एक से पांच अगस्त की जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों पर मिलावट की जांच के लिए छापेमारी की।
प्रवर्तन दल ने मछोदरी, लहरतारा, शिवपुरवा, सिगरा, करखियांव स्थित प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ रिफाइन्ड पामोलिन आयल फ्यूचर ब्रांड, रिफाइन्ड पामोलिन आयल ब्रांड जूली, सरसो का तेल ब्रांड नीलकंठ, सरसो का तेल ब्रांड बैल कोल्हू, ब्लेन्डेड इडिबल वेजीटेबल आयल ब्रांड सनड्राप सरसो का तेल ब्रांड रिद्धि, रिफाइन्ड सोयाबीन आयल ब्रांड अनमोल, सरसो का तेल प्रकाश ब्रांड के कुल 29 नमूनें गुणवत्ता जांच के लिए लिए गए।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन संजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, रमेश सिंह, राजकुमार यादव, गोविन्द यादव, केशरी, राजू पाल, सम्राट श्रीवास्तव, विजय बहादुर, बेबी सोनम रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story