स्वर संगीत ग्रुप ने सुर सम्राट मोहम्मद रफी को दी सुरों की श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कलाकारों की नगरी काशी में रविवार की शाम फिल्म जगत के मशहूर गायक मोहम्मद रफी के नाम रही। शहर के स्वर संगीत ग्रुप ने पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर एक निजी होटल में संगीतमय शाम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने मो. रफी के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने उन्हें याद करते हुए उनके गीतों को गाया और उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि लगभग चार दशक पहले 31जुलाई को सुरों के सम्राट कहे जाने वाले मोहम्मद रफी की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई। उसी दिन और तारीख को याद कर औरंगाबाद स्थित एक होटल की छत पर सुरों के माध्यम से श्रद्धांजलि आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। 

इसमें कलाकार दीपक वाधवानी, बीजू विश्वास, संग्राम सिंह राणा, आभा सामदेकर, प्रशांत दास, समीर जैन, मनीष श्रीवास्तव, कुक्की जारी, सहदेव नाग, नेमी जैन, जगदीश कुंतल, माही श्रीवास्तव, बरखा नायक, शिवप्रकाश सीजी, मनोज महापात्र, अभय सामदेकर, चंदू नागवंशी, दिव्यांशी शुक्ला, मेहंदी पांडे ने गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान दीप्ति पांडे, अखिलेश मिश्रा, बीजू विश्वास, कमल झज्ज, संजय त्रिवेदी, हिमांशु शेखर झा आदि मौजूद थे। 

Share this story