राधा किशोरी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने निकाली तिरंगा जागरूकता रैली, लोगों को किया जागरुक 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए रामनगर स्थित राधा किशोरी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने शुक्रवार को तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। एम एल सी लक्ष्मण आचार्य ने किला रोड स्थित कालेज से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। 

इस दौरान रैली में शामिल छात्राएं राष्ट्रीय ध्वज की बाबत जागरूक करती तख्तियां और हाथ में तिरंगा ले कर चल रही थी। मुख्य आकर्षण रैली के आगे आगे चल रही तिरंगा वस्त्रधारी वाद्य यंत्र बजाते चल रही छात्राओं की टोली थी। पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद रैली वापस स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई। 

रैली संचालन में प्रधानाचार्य गीता सिंह, आरती सिंह,अर्चना चौरसिया,अनुराधा पाण्डेय, अर्चना सिंह,पूर्ति डूबे,संगीता सिंह,चारुलता मिश्रा,योगिता कन्नौजिया, सीमा शर्मा,निशा सिंह,विनीता श्रीवास्तव आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

Share this story