काशी विद्यापीठ रोड- उल्फत बीबी मदरसे के छात्रों ने उत्साह के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
वाराणसी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इंग्लिशिया लाइन से लगायत आसपास के क्षेत्रों में तिरंगा यात्राओं की धूम रही। बैंड बाजे और तिरंगा के साथ तिरंगा यात्राओं में शामिल नागरिकों में जबर्दस्त उत्साह रहा।

इसी दौरान काशी विद्यापीठ रोड स्थित उल्फत बीबी मदरसा के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली। भारत माता की जय और जय हिंद के उद्घोष के साथ आजादी के वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए यात्रा में सफेद परिधान में शामिल बच्चों को देख लोगों के कदम ठिठक जा रहे थे। यात्रा में शामिल बच्चों में कोई नेताजी सुभाष चंद्र बोस और कोई महात्मा गांधी बना हुआ था।

यात्रा का नेतृत्व प्रधानाचार्य मो. वसिम रजा कर रहे थे। उनके साथ मदरसे के शिक्षक भी रहे। यात्रा मदरसे से निकलकर भारत माता मंदिर, सिगरा तिराहा, आईपी माल होते हुए वापस मदरसा पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद मिष्ठान का वितरण किया गया। मदरसे में आयोजित समारोह में अध्यापकों ने छात्रों को आजादी की लड़ाई लड़ने वाले वीर सपूतों के प्रेरणादायक साहसी कार्य से छात्रों को अवगत कराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मो. वसीम रजा ने कहाकि आजादी अल्ला की सबसे बड़ी रहमत है। जिन वीर सपूतों की वजह से हमें आजादी मिली और जिनकी कुर्बानियों के कारण हम खुली हवा में सांसें ले रहे हैं उन्हें लाखों सलाम।
देखें वीडियो

