रोहनिया : जिला विद्यालय निरीक्षक ने समर कैंप में छात्र-छात्राओं के बनाए गए प्रोजेक्ट को देखा, की सराहना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को 6 दिवसीय समर कैंप का सकुशल समापन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय और विशिष्ट प्रधानाचार्य अतिथि प्रकाश सिंह और प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन करते हुए काफी सराहना की।  साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

.

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, अजय कुमार सिंह ,राजकुमार शर्मा, चंद्र प्रकाश यादव, पंचदेव सिंह, संजय कुमार मिश्रा, राकेश शिवचरण पटेल, आशा देवी, अर्चना श्रीवास्तव सहित कॉलेज के अध्यापक व अध्यापिकाए व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

.

Share this story