शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के 80वें प्राकट्य दिवस पर होंगे धार्मिक कार्यक्रम

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के 80वें प्राकट्य दिवस पर होंगे धार्मिक कार्यक्रम

वाराणसी। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के 80वें प्राकट्योत्सव पर 26 जून को विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। अस्सी स्थित जगन्नाथ गली में श्री दक्षिणामूर्ति पूर्वाम्नाय मठ में सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक रुद्राभिषेक, हवन, हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ, सत्संग-संकीर्तन, फल वितरण, पौधरोपण और भंडारे का आयोजन किया गया है। 

डॉ राजेश चैतन्य ब्रह्मचारी ने बताया कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के 80वें प्राकट्योत्सव पर सुबह 8 से 12 बजे तक सामूहिक रुद्राभिषेक होगा। ये आयोजन हम अपनी खुशी से करते हैं। प्राकट्योत्सव में 300 से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा होंगे। प्राकट्योत्सव में कुलपति तिवारी, विश्वनाथ मंदिर महंत भी सम्मिलित होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story