बलदेव पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए हो रहा मतदान, दोपहर बाद होगी मतों की गिनती

बलदेव पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए हो रहा मतदान, दोपहर बाद होगी मतों की गिनती

वाराणसी। बलदेव पीजी कॉलेज में रविवार 15 मई को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव अधिकारी डॉ विश्वनाथ कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे से बारह बजे तक मतदान होगा।

कुल छह पदों पर होने वाले चुनाव के लिए कालेज में छह काउंटर बनाए गए हैं। छात्र-छात्राएं मतदान कर प्रतिनिधि का चुनाव कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ागाँव पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स- पीएसी भी मौजूद है। 

1

प्रत्याशियों द्वारा छात्र छात्राओं को दिये जा रहे  प्रचार सामग्री से सड़क पटा दिखा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद दो बजे से चार बजे तक मतों की गिनती की जाएगी। 

सुरक्षा व्यस्था के बाबत थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि बड़ागांव थाना सहित फूलपुर, कपसेठी, मिर्जामुराद से पुलिस बल को तैनात किया गया है।

2

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story