पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने चौके थाने पर की आला अधिकारियों संग आवश्यक बैठक 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन के प्रथम सोमवार के सकुशल बीतने के बाद आगामी जुमा और अन्य त्यौहारों को सकुशल संपन्न करवाने के लिए वाराणसी पुलिस कटिबद्ध है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मंगलवार को चौक थाने पर एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह सहित काशी जोन के आला अधिकारियों की आवश्यक बैठक की। इस दौरान सीपी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने आला अधिकारीयों से आगामी त्यौहारों को लेकर चर्चा की। मिश्रित आबादी के क्षेत्रों में लगातार गश्त के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही आने वाले जुमा, सावन के सोमवार और मोहर्रम पर्व पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं। 

इस दौरान उन्होंने सभी को आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की भी बात कही।

CP VARANASI A SATISH GANESH

CP VARANASI A SATISH GANESH

CP VARANASI A SATISH GANESH

CP VARANASI A SATISH GANESH

Share this story