मुख्यमंत्री के गोद लिए CHC हाथी बाजार में शुरू हुआ ऑपरेशन, एक दिन में चार मरीज हुए लाभान्वित

bb

वाराणसी। जिले में स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोद लिये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) हाथी में शुक्रवार से आपरेशन थियेटर पूर्ण रूप से सक्रिय कर दिया गया। पहले ही दिन यहां नि: शुल्क हाइड्रोसील के चार आपरेशन किये गये। 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है। सेवापुरी ब्लाक के सीएचसी हाथी में कुछ दिन पहले सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू की गयी थी। इस क्रम में शुक्रवार से यहां के आपरेशन थियेटर को पूर्ण रूप से सक्रिय कर दिया गया। पहले ही दिन चार लोगों के हाइड्रोसील के आपरेशन किये गये। इनमें अमरनाथ (59 वर्ष), विशाल छतेरी (18 वर्ष), अजय (48 वर्ष) व विनोद कुमार (28 वर्ष) शामिल रहे। इस आपरेशन में सर्जन डा. आरवी सिंह, डा. देवेन्द्र कुमार, डा. जितेश नारायण,  डा.जय गोविंद चौहान, अधीक्षक हंसराज के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। इस दौरान सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे। 

इस बीच वहां पहुंचे रोहनिया के विधायक डा. सुनील पटेल, ब्लाक प्रमुख आराजी लाइन डा. महेन्द्र पटेल ने सीएचसी हाथी पहुंच कर निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किया। साथ ही वहा आयुष्मान भारत योजना अर्न्तगत भर्ती नौ मरीज रामकली, ऊषा, सुशीला देवी, मुख्तार अली, कमला, आरती, सरोज देवी गीता देवी व सरोज के हो रहे उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सियाराम, राजेन्द्र प्रसाद के अलावा अपना दल के जिला अध्यक्ष डा. नरेन्द्र कुमार पटेल, अपना दल (युवा ) के प्रदेश अध्यक्ष डा. शोनू सिंह भी मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story