नोटिस सुनवाई कैंप : VDA ने की 217 मामलों की सुनवाई, 30 को ध्वस्तीकरण का आदेश, 5 लाख का शमन शुल्क हुआ जमा

.

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय स्थित सभागार में वार्ड/जोनवार ‘‘सुनवायी व मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प लगाया गया। नोटिस सुनवाई कैम्प" में 76 लोग उपस्थित हुये, 217 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गयी और कुल 30 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया। विभिन्न आवेदकों द्वारा कैम्प दिवस में 5 लाख का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया।

.

कैम्प सुनवाई के दौरान वार्ड के प्रभारी अधिकारी भवन, समस्त ज़ोनल अधिकारी एवं क्षेत्रीय अवर अभियंता व संबन्धित कार्मिक कैम्प में उपस्थित रहे।

.

अन्य साप्ताहिक दिवसों में नियत दिवस पर प्राधिकरण द्वारा निम्नलिखित नियत स्थलों पर वार्ड/जोनवार ‘‘सुनवायी व मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प सप्ताह में आहूत किया जायेगा। 

- प्रत्येक सोमवार (सुबह 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन शिवपुर, सिकरौल, सारनाथ एवं नगवॉ
- प्रत्येक मंगलवार (सुबह 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन समस्त वार्ड
- प्रत्येक बृहस्पतिवार (सुबह 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल ड्राइंग सेक्शन, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, प्रथम तल, नगर निगम, सिगरा जोन भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर व जैतपुरा
- प्रत्येक शुक्रवार (सुबह 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल रामनगर एवं मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय जोन / वार्ड प्रथम व तृतीय शुक्रवार को रामनगर तथा द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को मुगलसराय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story