भारतीय सेना की गंगा टास्क फोर्स ने चलाया जागरूकता अभियान, NCC कैडेट ने लिया गंगा को साफ रखने का संकल्प
वाराणसी। भारतीय सेना की 137 CETF बटालियन 39 गोरखा राइफल्स ने गुरुवार को कैंट के 59 एनसीसी पर गंगा को साफ रखने का जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान एनसीसी कैडेट गर्ल्स और बॉयस को गंगा को साफ रखने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट महेंद्र यादव ने बताया कि गंगा टास्क फोर्स पिछले 3 साल से कमांडिंग ऑफिसर कमांडिंग आफिसर कर्नल वेदव्रत विध्या के दिशा निर्देशन पर काम कर रही है। गंगा टास्क फोर्स के साहब ने बताया कि गंगा टास्क फोर्स गंगा को उसके पुनरुत्थान में लाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है। घाटों पर पेट्रोलिंग कर रही है और गंदे ड्रेन का बायोरेमेडीएशन कर रही है।
भारतीय सेना ने एनसीसी के कैडेट्स को बताया कि किस प्रकार से भारतीय संस्कृति और सभ्यता की जननी मां गंगा लगातार मैली हो रही है और इस मां गंगा को मैली होने से बचाने के लिए आज एनसीसी कैडेट का बहुत बड़ा योगदान रहेगा। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने गंगा को साफ रखने के लिए संकल्प लिया और एनसीसी के कैडेट्स को बताया कि हम गंगा को साफ रखने के साथ-साथ गंगा की सहायक नदियों को हमेशा साफ रखेंगे।
हमारे माता-पिता से हमारे जन्मदिन पर हम एक पेड़ जरूर लगवाएंगे और हमारे जन्मदिन को हमेशा के लिए यादगार बनाएंगे। अंत में पॉलिथीन का बहिष्कार करते हुए गंगा को साफ रखने की संकल्प ली और कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस दौरान एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दलाल साहब, 59 एनसीसी के कर्नल पी भूमिका और सूबेदार मेजर मौजूद थे।

