काशी विद्यापीठ में फेयरवेल पार्टी के दौरान गिरा फाल सीलिंग, छात्रा घायल

रिपोर्टर : राजेश अग्रहरि
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। हिन्दी विभाग में चल रही फेयरवेल पार्टी के दौरान अचानक वॉल सीलिंग का एक टुकड़ा गिरने से छात्रा घायल हो गयी। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इस संबंध में चीफ प्राक्टर अमिता सिंह ने बताया कि हिन्दी विभाग में फेयरवेल पार्टी चल रही थी। इसी दौरान इसी दौरान तेज आवाज के डीजे बजने के कारण वाल सीलिंग का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इसकी चपेट में एक छात्रा आ गयी, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। छात्रा की हालत खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही कुलपति प्रो एके त्यागी भी अस्पताल पहुंचे और छात्रा का कुशलक्षेम जाना।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।