BHU के डॉ यशस्वी सिंह युरोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ यूपी के कार्यपरिषद सदस्य के लिए नॉमिनेट

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा, विज्ञान संस्थान, युरोलॉजी विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर और नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन काशी प्रान्त के नोटो कोआर्डिनेटर और जाने-माने युरोलॉजिस्ट डॉ. यशस्वी सिंह को युरोलॉजिकल असोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की सर्वोच्च समिति के कार्य परिषद का सदस्य नामित किया गया है। 

गत दिवस गोरखपुर में सम्पन्न युरोलॉजिकल असोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के वार्षिक सम्मेलन में डॉ. यशस्वी को सदस्य नामित किया गया। इस समिति में डॉ. यशस्वी सहित कुल 5 सदस्य है, इस समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

डॉ. यशस्वी ख्याति प्राप्त युरोलॉजिकल सर्जन है, गत 12 मार्च 2022 को विश्व गुर्दा दिवस पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन की ओर से अंगदान की मुहिम चलाई गयी थी जिसे पूर्वांचल के लोगो ने खूब सराहा था। 

डॉ. यशस्वी केन्सरस प्रोस्टेट का समय से निदान कर उसका न्यूनतम उपचार का शोध कार्य युरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. समीर त्रिवेदी के निर्देशन में कर रहे है। डॉ. यशस्वी ने इस उपलब्धि को पूर्वांचल के लोगों में मूत्र से सम्बन्धित रोगों को समय से निदान कर उचित उपचार करने में सहयोग देने की अपेक्षा की है।

Share this story