जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों का लिया जायजा, एक्शन प्लान तैयार करने का दिया निर्देश 

s

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक की। इस दौरान कार्यदायी संस्था के कार्यों का जायजा लिया। 

शुक्रवार को जल निगम मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने कार्य की गति बढ़ाने पर जोर देते हुए सवाल किया कि मानक के अनुसार कितने मैन पावर लगाये जाने हैं? इस पर एक्सियन ने बताया कि 800 मजदूर लगाए जाने हैं, लेकिन 300 मजदूरों के द्वारा ही कार्य किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।

डीएम ने जल निगम एक्सियन को एक्शन प्लान तैयार कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा सम्बन्धित उपकरणों और आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता की रिपोर्ट भी तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story