कार सवारों से 10.54 ग्राम हेरोइन बरामद, गिरफ्तार

शिमला, 25 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी शिमला की ढली थाना पुलिस ने कार सवार दो तस्करों से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है। वीरवार देर रात ढली पुलिस की टीम अप्पर शिमला के ठियोग की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर गश्त कर रही थी। पुलिस ने कुफरी के समीप एक कार HP95-2257
को निरीक्षण के लिए रोका। कार में दो युवक सवार थे और तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 10.54 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
एएसपी सुनील नेगी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपितों की पहचान शिमला के कुमारसेन निवासी अनुज और ननखड़ी निवासी संदीप के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।