छजलैट के ब्लॉक प्रमुख पर हमले में नौ नामजद समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट
-ब्लॉक प्रमुख के साथ उनके भाई, भतीजा समेत छह लोग हुए थे घायल
मुरादाबाद, 17 सितम्बर (हि.स.)। चक रोड को कब्जा मुक्त कराने के प्रयास के विरोध में शुक्रवार को मुरादाबाद के छजलैट ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख चौधरी राजपाल सिंह के साथ उनके साथियों से मारपीट और उन पर फायरिंग के मामले में शनिवार को थाना छजलैट पुलिस ने नौ नामजद समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। घटना में छजलैट ब्लाक प्रमुख चौधरी राजपाल सिंह के साथ उनके भाई जिला गन्ना समिति के चेयरमैन चौधरी विजयपाल सिंह, भतीजा हरेंद्र सिंह समेत छह लोग घायल हो गए थे।
छजलैट ब्लॉक प्रमुख चौधरी राजपाल सिंह व उनके लोगों पर हमले की घटना नंगला जोगराज गांव में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे तहसीलदार विभा श्रीवास्तव, राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में रास्ते की पैमाइश कराने के दौरान हुई। कुछ दिन पहले गांव संजरपुर सुल्तानपुर निवासी मुनेश ने डीएम को शिकायती पत्र देकर गाटा संख्या 72 पर मौजूद सरकारी रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। आरोप है कि सरकारी रिकॉर्ड में 10 मीटर चौड़ा रास्ता कब्जे के कारण तीन मीटर चौड़ा रह गया है। इसी शिकायत पर तहसीलदार टीम समेत पैमाइश कराने पहुंची थीं, तभी रास्ते पर कब्जा जमाए लोगों ने हमला कर दिया।
शुक्रवार को छजलैट थाना क्षेत्र के गांव नंगला जोगराज में गांव के बाहर जिस रास्ते की पैमाइश की जानी थी। उसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। तहसीलदार कांठ विभा श्रीवास्तव के अनुसार रास्ता सरकारी है और इसे क्षेत्र पंचायत के द्वारा बनाया जाना है। गांव के कुछ लोगों ने इस पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है, जिसे लेकर पहले ही विवाद हो चुका है। इस बार जिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइश के कराने के लिए और विवाद को गंभीरता से लेते हुए अधिक फोर्स की मांग तहसील प्रशासन ने छजलैट थाना पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से न लेकर मौके पर मात्र एक उपनिरीक्षक और कुछ कॉन्स्टेबलों को ही भेज दिया। जिस समय भाजपा ब्लॉक प्रमुख उनके भाई गन्ना समिति चेयरमैन व भतीजे पर हमला हुआ, उस समय छजलैट पुलिस खड़ी देखती रही। इतने पुलिस कुछ कर पाती हमलावर मौके से फरार हो गए। बाद में थानाध्यक्ष छजलैट दीपक मलिक भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस, तहसीलदार और राजस्व टीम की मौजूदगी में विवाद होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
थानाध्यक्ष छजलैट दीपक मलिक ने बताया कि छजलैट ब्लॉक प्रमुख चौधरी राजपाल सिंह की तहरीर पर मारपीट और तमंचों से फायरिंग करने के मामले में छजलैट थाना पुलिस ने ब्लाक प्रमुख के भतीजे रोहित पुत्र धर्मपाल सिंह की तहरीर पर हमला करने वाले महीपाल सिंह, नेपाल सिंह, खचेडू पुत्र जबर सिंह, रविंद्र पुत्र नेपाल सिंह, रचित पुत्र मनोज, गौरव पुत्र जयवीर सिंह, मनोज पुत्र प्रकाश, रेखा पत्नी महिपाल सिंह, सुमित सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, फायरिंग करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित

