फिरोजाबादः सड़क हादसों में मैक्स चालक सहित दो की मौत
फिरोजाबाद, 18 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में मैक्स चालक सहित दो की मौत हो गयी। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है।
जनपद मथुरा के थाना महावन क्षेत्र के सिहोरा निवासी देवी चरन (42) पुत्र रामचरन मैक्स चालक थे। वह मैक्स लेकर कहीं जा रहा था बताया जाता है कि तभी शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड़ पर उसे लघुशंका आयी। जब गाड़ी को रोककर जैसे ही लघुशंका को उतरा तभी किसी तेज गति से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आयी, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया है।
वहीं दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव इन्दुमई निवासी शमशेर (66) पुत्र नत्थी खॉ ये गांव में अपनी दुकान के बाहर खड़े थे तभी एक असंतुलित गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गयी। हादसा देख भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल
प्रतीकात्मक फोटो

