किसान की संदिग्ध हालत में मौत, चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज

मीरजापुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र में किसान की बुधवार की देर रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मृतक के भाई ने गुरुवार को ग्रामीणों समेत थाने में धरना दिया। मामले में पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए किए जांच शुरू कर दी है।
तहरीर में आरोप लगाया कि बरैनी गांव निवासी विष्णु पुत्र मुक्ति सिंह के खेत को अधिया पर लेकर उसका भाई माने बिंद (50) खेती करता था। धान पहुचाने के लिए दबाव बनाने पर बुधवार की रात ट्रैक्टर से वह धान पहुंचाने विष्णु के घर गया था। देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन के लिए परिजन निकले। इस बीच गांव में शोरगुल हो रहा था। जाकर देखा तो उसके भाई का शव पड़ा था। मौके से विष्णु समेत चार लोग उन्हें देखते ही फरार हो गए। इस मामले में आरोपित विष्णु सिंह के परिजन का कहना था कि वह उनका धान पहुचाने आया था। साथ ही वह अपना भी धान लेकर आया था। इसे बेचकर जो रुपया मिले उसे उसने देने की बात कही और चला गया। ट्रैक्टर पर बैठकर वापस घर जाते समय जानकारी मिली की उसकी ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई।
क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आरोपित चार लोगों पर नामजद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश थाना प्रभारी कछवां रामस्वरूप वर्मा को दिए। सीओ सदर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।