अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाने वाले प्रमोद राय की हत्या

अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाने वाले प्रमोद राय की हत्या


पटना/मुजफ्फरपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला साहेबगंज इलाके का है।जहां स्थानीय सूत्रों की मानें तो अवैध शराब के खिलाफ लगातार मुहिम चलाने वाले गांव के ही प्रमोद राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोकल स्तर पर अवैध शराब का धंधा करने वाले कारोबारियों को लगातार प्रमोद राय द्वारा यह धमकी दिया जाता था कि यह अवैध धंधा बंद करो अन्यथा पुलिस को बोलकर सभी को अंदर भिजवा दिया जाएगा। इससे आसपास के बच्चे खराब हो रहे हैं, जो अवैध शराब कारोबारियों को नागवार गुजरा और फिर कारोबारियों ने मंगलवार की देर रात प्रमोद राय की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची साहेबगंज थाना पुलिस को स्थानीय लोगों का थोड़ा आक्रोश भी झेलना पड़ा। लेकिन हर संभव उचित न्याय और शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के भरोसे पर परिजनों ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम ले जाने दिया। जहां पुलिस ने परिजनों के साथ डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच लेकर पहुंच गई है।

पूरे मामले पर बुधवार को पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। लेकिन इलाके में कई तरह की चर्चाएं भी हैं। सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है। परिजनों द्वारा अब तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है। जो भी लिखित शिकायत आएगी उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story