नाबालिक छात्र ने बाइक से स्कूटी सवारों को ठोका, एक की मौत

नैनीताल, 25 नवंबर (हि.स.)। नगर के एक विद्यालय के 17 वर्षीय नाबालिक छात्र ने शुक्रवार अपराह्न बाइक से फर्राटा भरते हुए सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक और स्कूटी दोनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बाइक सवार नाबालिक तथा स्कूटी सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक 18 वर्षीय युवक ने चिकित्सालय तक पहुंचते दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार लेटीबुंगा मुक्तेश्वर निवासी 18 वर्षीय भगवत सिंह पुत्र गोपाल सिंह व उसका चचेरा भाई पंकज नयाल पुत्र आनंद सिंह नयाल परिवार में शादी के आयोजन के दौरान कपड़े फिट न आने पर उन्हें बदलवाने के लिए स्कूटी से नैनीताल की ओर आ रहे थे। तभी नैनीताल से फर्राटा भरती मोटरसाइकिल संख्या पर आ रहे सेंट जेवियर स्कूल के 17 वर्षीय नाबालिक छात्र ने भवाली रोड पर पाइंस के पास स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल भगवत व नाबालिक को स्थानीय लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही निजी वाहनों से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेज दिया, किंतु भगवत ने जिला चिकित्सालय पहुंचते दम तोड़ दिया। जबकि पंकज को तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने पुलिस के वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां उपचार के बाद पंकज व नाबालिग उपचार के बाद खतरे से बाहर बताये गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।