ट्रक में तहखाना बनाकर लाया गया 150 कार्टून शराब बरामद

ट्रक में तहखाना बनाकर लाया गया 150 कार्टून शराब बरामद


ट्रक में तहखाना बनाकर लाया गया 150 कार्टून शराब बरामद


बेगूसराय, 23 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के सीमा पर शराब का प्रवेश रोकने के लिए लाख कड़ाई के शराब का आना लगातार जारी है। बुधवार को भी बेगूसराय जिला के मंझौल सहायक थाना की पुलिस ने ट्रक में तहखाना बनाकर लाया गया 150 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।

उत्तर प्रदेश नंबर के उक्त ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंझौल सहायक थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश नंबर की ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप मंझौल इलाके में लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी में जुट गई तथा एसएच-55 पर एक ट्रक को रोककर जांच पड़ताल किया गया तो तहखाना बनाकर रखा गया 150 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है।

बरामद हरियाणा निर्मित होने का टैग लगे शराब का बाजार मूल्य करीब सात लाख रुपया बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story