तीन बाल अपचारियों को भेजा गया किशोर न्याय बोर्ड

तीन बाल अपचारियों को भेजा गया किशोर न्याय बोर्ड


प्रयागराज, 22 सितम्बर (हि.स.)। नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेंदो में 12 वर्षीय बालक की हत्या में तीन बाल अपचारियों को गुरुवार को संरक्षण में लेकर न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन बेदों गांव में एक 12 वर्षीय बालक मृत अवस्था में मिला था। जिसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित एवं क्षेत्राधिकारी करछना के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच पड़ताल कर खुलासा किया, जिसमें मृतक की बहन और गांव के ही दो अन्य शामिल रहे।

मीडिया सेल के मुताबिक नामजद तीन बाल अपचारियों दो बालक व एक बालिका को आज मुखबिर की सूचना पर रेलवे ट्रैक निकट करछना रेलवे स्टेशन से पुलिस संरक्षण में लिया गया। इनके कब्जे से हत्या करने में प्रयुक्त एक अदद लुंगी बरामद की है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story