जिलापूर्ति विभाग की टीम को देखकर भागे अवैध गैस रिफलिंग करने वाले

जिलापूर्ति विभाग की टीम को देखकर भागे अवैध गैस रिफलिंग करने वाले


लखनऊ, 21 सितम्बर (हि.स.)। जिलापूर्ति विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर को अर्जुनगंज के जंगल में छापा मारा। टीम को देखकर अवैध गैस रिफलिंग का काम कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए।

जिला पूर्ति निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रजमन बाजार के पीछे जंगल एरिया में अवैध गैस रिफलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक चक्रपाणि मिश्रा ने पुलिस की टीम के साथ छापेमारी की। अधिकारियों को देखकर मौके से गैस रिफलिंग कर रहे आरोपी भाग निकले।

मौके से तीन खाली और सात आधे भरे हुए समेत 15 सिलेंडर के अलावा एक इलेक्ट्रानिक कांटा, दो रिफलर, एक स्प्रिंग वेइंग मशीन व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। टीम ने संबंधित थाना में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story