ड्रग तस्कर से 782 ग्राम चरस और 44 हजार रुपये अधिक बरामद

देहरादून, 23 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड को नशमुक्त बनाने की पहल प्रारंभ हो गई है। राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की है।
इस कार्यवाही के तहत एसटीएफ के एएसपी आशीष अग्रवाल के निर्देश पर राज्य स्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना पिरान कलियर में थाना फोर्स के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते नस्तरपुर वाली गली में स्थित आरोपित इंतजार के घर छापा मारकर भारी मात्रा में चरस बरामद की है। आरोपित के घर से 782 ग्राम चरस एवम चरस बेचकर अब तक एकत्रित की गई नगद संपत्ति 44,500 रुपये बरामद की गई है।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बुधवार को बताया गया कि एसटीएफ को चरस बेचने की सूचना मिली थी जिस पर एएनटीएफ ने आरोपित इंतजार और उसकी पत्नी मेहरून्निसा को अवैध रूप से चरस बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। इस टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं, उप निरीक्षक विकास रावत, चिरंजीत सिंह, रवि पंत, दीपक नेगी आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।