चिरईगांव : कांवड़ यात्री की बिगड़ी तबीयत, मंडलीय अस्पताल में भर्ती
Jul 19, 2022, 20:37 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। चिरईगांव में मंगलवार को कांवड़ यात्रा से लौट रहे यात्री की हालत बिगड़ने पर उसके सहयोगियों ने पीएचसी चिरईगांव पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर निवासी गौरीशंकर पुत्र पडोई बीते 15 जुलाई को बाबा धाम देवघर यात्रा के लिए निकले थें। मंगलवार को वापस आते समय मार्कण्डेय महादेव कैथी जल चढ़ाकर उज्जैन महाकाल मन्दिर जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे।
चौबेपुर पहुंचने पर रास्ते में घबराहट होने लगी, तो उनके सहयोगियों ने पीएचसी चिरईगांव में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कांवर यात्री को वाराणसी मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

