BLW : यूपी केसरी कशिश यादव और पुरुष पहलवान के बीच हुई कुश्ती, खेलकूद संघ के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका के प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ तथा खेलकूद संघ के अध्‍यक्ष एवं प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बरेका कुश्‍ती केन्‍द्र का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई भार वर्ग के पहलवानों के बीच कुश्‍ती भी आयोजित किया गया। बरेका के राष्‍ट्रीय महिला पहलवान एवं यूपी केसरी कशीश यादव का अपने ही भार वर्ग के पुरूष पहलवानों के बीच हुए कुश्‍ती बराबरी पर खत्‍म हुई, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।बता दें कि इस कुश्‍ती केंद्र से काफी संख्‍या में अंतरराष्ट्रीय स्‍तर के पहलवान तैयार हुए हैं, जो देश व प्रदेश स्‍तर पर बरेका का नाम रौशन कर रहे हैं।  

मुख्‍य अतिथियों ने बरेका के अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के बीच हुई कुश्‍ती देखकर काफी प्रसन्‍न हुए । साथ ही कुश्‍ती केन्‍द्रों के साजो-समान एवं व्‍यवस्‍था देख खुशी जाहिर की। मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि बरेका कुश्‍ती केन्‍द्र में एक ही जगह मिट्टी व अत्‍याधुनिक मैट का अखाड़ा है, जो इस खेल को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। यहां के पहलवानों ने अपने क्षमता का अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर लोहा मनवाया है। 

1

इस अवसर पर संयुक्‍त सचिव, बरेका धर्मेंद्र कुमार सिं‍ह ने उपस्थित अधिकारी प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी  प्रदीप कुमार, मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर/एस.ई. सुनील कुमार, खेलकूद अधिकारी बहादुर प्रसाद, जन सम्‍पर्क अधिकारी राजेश कुमार को साफा बांधकर सम्‍मानित किया। 

साथ ही वर्ष के दौरान कुश्‍ती के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के बीच रेसलिंग किट बांट कर प्रोत्‍साहित किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पहलवान गोपाल यादव, यूपी केसरी किशन यादव, पवन पहलवान, राजन सिंह, अरविन्‍द यादव, लक्ष्‍मण यादव, अर्जून यादव, सुरेन्‍द्र यादव, अजय सिंह, उदय प्रताप सिंह (अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच), सुरेन्‍द्र पटेल (राष्‍ट्रीय कुश्‍ती कोच), रविन्‍द्र  मिश्रा (अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच) सहित काफी संख्‍या में बरेका खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

3

2

Share this story