यूपी में बेस्ट संस्थानों की लिस्ट में BHU को दूसरा स्थान, टॉप पर आईआईटी कानपुर 

यूपी में बेस्ट संस्थानों की लिस्ट में BHU को दूसरा स्थान, टॉप पर आईआईटी कानपुर 

वाराणसी। वर्ल्ड स्तर पर रैंकिंग जारी करने वाले एजु-रैंक ने प्रदेशवार रैंक जारी की है, जिसमें बीएचयू को दूसरा स्थान मिला है। वहीं आईआईटी कानपुर पहले नंबर पर है। अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है। 

सूची में प्रदेश के 79 संस्थानों को शामिल किया गया। एजु रैंक हर साल दुनिया के संस्थानों की छात्र-शिक्षक, रिसर्च समेत विभिन्न बिंदुओं की रिपोर्ट के आधार पर रैंक जारी करती है। 

इस बार की लिस्ट में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय को 12वीं रैंक, एचबीटीयू को 25वीं रैं और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय को 45वीं रैंक मिली है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story