BHU : सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रवास में किया गया वृक्षारोपण, छात्रों और अध्यापकों ने लगाए 750 पौधे
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रवास के उद्यान में स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया । इस दौरान छात्रावास में रहने वाले विभिन्न संकायों के 75 शोधार्थियों ने दस दस पौधे लगाए।
वृक्षारोपण अभियान के दौरान पीपल, आम , महुआ , नीम, सावनी , टिकोमा, गुलचीन ,फाइकस , एकजोरा , अशोक , पाम , योनिप्रास , साइकस , सीजीएम, एरोकेरिया, चांदनी, कामिनी, डयूरेंटा, नींबू, देशी गुडहल, हाइब्रिड गुडहल आदि विभिन्न प्रजाति के 750 पौधे सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में लगाए गए।
छात्रवास के प्रशासनीक संरक्षक डा० धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सरदार पटेल छात्रवास बीएचयू में पुरूषों का एकमात्र अंतरसंकाय छात्रवास है जिसमें विभिन्न संकायों एवं संस्थान के करीब 28 विभागों के शोध छात्र रहते हैं। हम सभी पर्यावरण को लेकर जागरूप रहते हैं, जिस कारण लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित उद्यान में समय समय पर वृक्षारोपण एवं श्रमदान अभियान आयोजित कराया जाता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के अलावा छात्रवास के संरक्षक डा. शैलेंद्र सिंह सहित छात्रवास के कर्मचारी अंकित कुमार,विजय पाठक, रामानंद, प्रसिद्धि नारायण , ओमप्रकाश , हीरा,श्रीनाथ , गुरू प्रसाद आदि उपस्थित रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।