ITI करौंदी में लगा अप्रेन्टिस मेला, 421 ट्रेनियों का हुआ चयन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौदी के परिसर में विशाल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग नलकूप विभाग, पीडब्लूण्डी व जनपद के प्रतिष्ठित राजकीय व निजी कुल 55 अधिष्ठानों ने प्रतिभाग किया। जिसमें लगभग 421 शिशिक्षुओं का चयन किया गया। 

/

मेले का शुभारम्भ रोहनिया विधायक डॅा सुनील पटेल ने किया। मेले में मुख्य रूप स क्षेत्रीय निर्देशक आरडीएटी कानपुर मासिलमन जेडी, एनएसटीआई प्रयागराज से सहायक निर्देशक एलआर रमेश बाबू, संयुक्त निदेशक भगवत दयाल, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी गौरव सिंह, एग्रो पार्क इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया, मारुति इण्डिया लि गुडगाव के एचआर डीके डान, राष्ट्रीय सचिव आईआईए. राजेश भाटिया, लघु उद्योग भारती काशी क्षेत्र के श्री राजेश सिंह, होटल ताज के प्रतिनिधि प्रवीण नैगी, मण्डल क्वार्डिनेटर राइट वॉक फाउन्डेशन सोमैया रियाज सहित अधिष्ठान व आईटीआई के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

.

कार्यक्रम के अन्त में राजकीय आईटीआई करौदी नोडल प्रधानाचार्य अरूण कुमार यादव ने सभी को मेले में उपस्थित होने के लिए धन्वाद दिया।

/

Share this story