95 बटालियन CRPF कैंपस में बनेगी पक्की सड़क और बाउण्ड्रीवाल, विकास प्राधिकरण ने दी मंजूरी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) की ओर से पहड़िया सारनाथ स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ कैंपस में पिच रोड (Bituminous) और बाउंड्रीवाल निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना का उद्देश्य यातायात सुविधाओं में सुधार और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

निर्माण कार्य की कुल अनुमानित लागत लगभग 64 लाख रुपये है। परियोजना के तहत 950 मीटर लंबी पिच रोड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, बाउंड्रीवाल निर्माण में फुटिंग कार्य, आरसीसी पिलर्स, ईंट की दीवार, पेंटिंग और सर्कुलर फेंसिंग शामिल होगी।

vns

इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है, जिसे 27 मार्च 2025 को खोला जाएगा। उपयुक्त फर्म के चयन के बाद निर्माण कार्य को शीघ्र और निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा। परियोजना वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के अवसंरचनात्मक सुधारों के तहत क्रियान्वित की जा रही है, जो क्षेत्रवासियों और सुरक्षा बलों दोनों के लिए सुविधाजनक और लाभकारी होगी।

Share this story