रामनगर को फिर नगर पालिका का दर्जा देने की मांग, 9 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर आंदोलन को दिया समर्थन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर को फिर से नगर पालिका का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। आंदोलन के 16वें दिन गोलाघाट में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों ने हस्ताक्षर कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। 

संघर्ष समिति के संयोजक सतनाम सिंह के अनुसार अब तक इस अभियान में नौ हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। वहीं गुरुवार को आंदोलन में शामिल लोगों ने नगरपालिका की बहाली तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। कहा कि गांधीवादी तरीके से आंदोलन को गति दी जाएगी। 

प्रदर्शन में सुजीत सिंह, विवेक कहार, इश्तियाक अहमद, जितेंद्र यादव, राकेश कन्नौजिया, यासीन राईन, कलाम जावेद, डॉ इनाम रजा, रोहित सोनकर,रवि प्रताप सिंह, मुकेश कन्नौजिया, पप्पू चौहान, धनराज प्रजापति, सरजू प्रसाद,गुलाम जावेद, किशोरी लाल, निर्मला देवी, धन्नो देवी,पुष्पा देवी, बसंती देवी, सुधा देवी, पन्नू देवी आदि शामिल थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story