काशी जोन के 5 चौकी प्रभारियों समेत 9 उपनिरीक्षकों का तबादला, जानिये कौन कहां गया 

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरांत डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने नौ एसआई का ट्रांसफर किया है। सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार का स्थानांतरण थाना चेतगंज किया गया है। इसी तरह नगवां चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा को चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ बनाया गया है। चौकी प्रभारी संकटमोचन अभिषेक सिंह को चौकी प्रभारी नगवा बनाया गया है। सिगरा थाना में तैनात महिला उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह को चौकी प्रभारी संकटमोचन बनाया गया है। चौकी प्रभारी रामस्वरूप सिंह को चौकी प्रभारी सुंदरपुर बनाया गया है। 

चेतगंज थाना में तैनात उपनिरीक्षक रवि सिंह को चौकी प्रभारी शीतला घाट बनाया गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी संकटमोचन प्रेमलाल सिंह का भेलूपुर थाने में स्थानांतरण किया गया है। भेलूपुर थाना में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा का लंका थाना स्थानांतरण किया गया है।
 

वाराणसी। कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरांत डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने नौ एसआई का ट्रांसफर किया है। सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Share this story