विकसित भारत कार्यक्रम व बनारस के बदले स्वरुप का जायजा लेने त्रिपुरा से वाराणसी पहुंचे 9 पत्रकार, मंडलायुक्त से की मुलाकात

viksit bharat yatra
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री के विकसित भारत यात्रा की जानकारी लेने त्रिपुरा से पत्रकारों का एक दल बुधवार को वाराणसी पहुंचा। पत्रकारों का उद्देश्य पीएम के विकसित भारत संकल्प यात्रा और बदलते बनारस की झलक जानना था। पत्रकारों ने वाराणसी आगमन पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से मुलाकात किया। 

दरअसल, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना विभाग अगरतला एवं लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम चला जा रहा है। जिसमें मंडलायुक्त ने पत्रकारों को काशी विश्वनाथ मंदिर के बदले स्वरूप से परिचित कराया। उन्होंने वाराणसी की आर्थिक दशा के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों की बदलती दशा पर भी जानकारी प्रदान की।

viksit bharat yatra

इसके अलावा मंडलायुक्त ने वाराणसी के बुनकरों, घाटों, सारनाथ, सहित अन्य दर्शनीय स्थलों के बारे में भी जानकारी प्रदान की और बताया कि वह लोग इसका अवलोकन अवश्य करें और अपने माध्यम से इसकी रिपोर्ट भी तैयार करें। 9 सदस्यीय यह दल ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत यात्रा के तहत लगाए गए कैंपों का भी अवलोकन करेगा। 

viksit bharat yatra

इस अवसर पर वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने दल के सदस्यों को वाराणसी में विकसित भारत अभियान के तहत लगाए गए कैंपों के साथ-साथ इसका लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की और बताया कि किस प्रकार से वाराणसी में इसको आयोजित किया गया।

viksit bharat yatra

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story