चौबेपुर में हुए मारपीट में कुल 7 गिरफ्तार, लाठी-डंडों से पीटकर किया था घायल
वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर में मारपीट करने वाले 7 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त राघवेन्द्र पाठक उर्फ़ दीपक (22 वर्ष), गौरी शंकर पाठक (58 वर्ष), सच्चिदानंद पाठक (24 वर्ष), नित्यानंद पाठक (23 वर्ष), शिवम पाठक (19 वर्ष), आकाश पाठक (27 वर्ष) व एक बाल अपचारी समेत कुल 7 को गिरफ्तार किया है। इन सभी को पुलिस ने नारायणपुर गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
इस मामले में दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बाउंड्री निर्माण के समय विवाद हुआ और देखते-देखते दोनों पक्षों से खूब लाठी डंडे चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष के महिलाओं को भी चोट आई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 7 आरोपियों को दोषी पाते हेउ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौबेपुर इंस्पेक्टर विद्याशंकर शुक्ल, एसआई दुर्गेश मिश्रा, एसआई अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश पांडेय व हेड कांस्टेबल कृष्णानन्द पांडेय शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।