बनारस में आज से 6वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, दिखाई जाएगी 94 शॉर्ट फ़िल्में

international film festival
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कला के प्रेमियों का बनारस से गहरा नाता रहा है। कहा जाता है कि फिल्मों की शुरुआत ही बनारस से हुई थी। इसी बीच बनारस में फिल्मों से जुड़ा बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यहां आज से 6वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज़ होने जा रहा है।

वाराणसी में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज से 6वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन में लगभग 94 शॉर्ट फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कमिश्नरी सभागार में किया जाएगा। इसे देखने के लिए कला क्षेत्र से जुड़े कलाकार, साहित्यकार, छात्र आदि बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Film festival

कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख़्तार अब्बास नकवी करेंगे। इस लघु फिल्म महोत्सव का उद्देश्य कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही उन्हें इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। इस अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में 115 देशों के 3212 फिल्मों की लिस्ट तैयार की गई थी। जिसमें से 94 शॉर्ट फिल्मों को सेलेक्ट किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story