BHU यूजी में चार राउंड के बाद भी 600 सीटें खाली, स्पाट राउंड से लेंगे दाखिला
वाराणसी। बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चार राउंड के बाद भी सीटें फुल नहीं हो पाईं। अभी भी 600 सीटें खाली रह गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब स्पाट राउंड के जरिये दाखिला लेने की योजना बनाई है। पांच सितंबर को सिस्टम अपग्रेड किए जाने के बाद नौ सितंबर से स्पाट राउंड के लिए पंजीकरण शुरू हो सकता है। 13 और 14 सितंबर को फिजिकल रिपोर्टिंग होगी।
बीएचयू और उससे जुड़े महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में 7712 सीटें हैं। प्रवेश की प्रक्रिया 17 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है। दो सितंबर को चौथे राउंड के सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभी भी 600 सीटें खाली हैं। इनमें एससी-एसटी कोटे की लगभग 275 सीटें हैं। अब इन सीटों पर दाखिले के लिए स्पाट राउंड होंगे।
बीएचयू नोटिफिकेशन के अनसार स्पाट राउंड से पूर्व अभ्यर्थी ने यदि अपग्रेड किया है तो उसे स्पाट राउंड से पहले 5 से 7 सितंबर तक फीस का समायोजन करना होगा। 9 सितंबर को शाम पांच बजे से 11 सितंबर को रात 11.59 बजे तक स्पाट राउंड के लिए पंजीकरण होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।