राजातालाब तहसील में बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर हलचल, 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव–2026 को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में काफी गहमागहमी देखने को मिली। चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पहले दिन से ही तेज़ रही और अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह नजर आया।

चुनाव संचालन समिति के सदस्य छेदीलाल यादव, नंद किशोर सिंह पटेल और विजय कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए। वहीं अलग-अलग पदों के लिए 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र विधिवत दाखिल किए।

 तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव–2026 को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में काफी गहमागहमी देखने को मिली। चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पहले दिन से ही तेज़ रही और अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह नजर आया।

नामांकन दाखिल करने वालों में महामंत्री पद के लिए शैलेंद्र कुमार सिंह, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए जगदीश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद के लिए नरेंद्र कुमार यादव और आय-व्यय निरीक्षक पद के लिए अमरनाथ यादव शामिल हैं। इसके अलावा कनिष्ठ प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए मयंक कुमार पांडेय ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ रही। चुनाव से जुड़े कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अखिलेश कुमार मिश्रा और सतीन विश्वकर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

बताया गया कि आने वाले दिनों में नामांकन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जिसके बाद नाम वापसी और चुनाव की अगली प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Share this story