कारसेवक गौरीशंकर चौधरी मार्ग से काशी के 56 विद्वान अयोध्या के लिए रवाना, प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

ramotsav 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कराने काशी के मूर्धन्य विद्वानों का 56 सदस्यीय दल दो बसों के से सोमवार की सुबह अयोध्या के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सभी विद्वानों में अपार उत्साह रहा। सभी लोग अपने को धन्य मान रहे थे कि उन्हें इस ऐतिहासिक उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। 

ramotsav 2024

विद्वानों का कहा है कि यह हम सबके जीवन का सौभाग्य है कि हम भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में भगवान शंकर की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हुए कार सेवा में बलिदान हुए कार सेवक गौरी शंकर चौधरी मार्ग से मंगल कामना के साथ विधि विधान से पूजन कराने जा रहे हैं।

ramotsav 2024

विद्वानों का अभिनंदन विश्व हिंदू परिषद, धर्म जागरण न्यास, सिद्ध पीठ नरसिंह मठ तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर कन्हैया सिंह, विजय चौधरी, विशाल सिंह, राजेश सिंह, राजेश पांडे ,विपुल गुजराती, परशुराम उपाध्याय, श्यामसुंदर सिंह, कामेश्वर नाथ पाठक, दिनेश भारद्वाज, राष्ट्रवादी सौरभ, अतुल कुल, श्याम जी यादव, डॉक्टर राजवंश जायसवाल, रमेश यादव, राहुल मिश्रा, संजय सिंह, विकास मेहरा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story