आईआईटी (बीएचयू) में अनुसंधान और नवाचार दिवस, 51 संकाय सदस्य हुए सम्मानित

IIT BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) ने गुरुवार को स्वतंत्रता भवन में अनुसंधान और नवाचार दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर पिछले वर्ष के दौरान पेटेंट प्राप्त करने वाले 51 संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, पूर्व निदेशक प्रो. राजीव संगल, विशिष्ट अतिथि प्रो. विद्याशंकर एम और डीन (आर एंड डी) प्रो. विकास कुमार दुबे ने संकाय सदस्यों को सम्मानित किया।

IIT BHU

संकाय सदस्यों को प्राप्त पेटेंट की सूची में कई विभागों के प्रोफेसरों के नाम शामिल हैं, जिनमें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग, सिरेमिक इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, और अन्य विभाग शामिल हैं। प्रो. अमित पात्रा ने संस्थान के अनुसंधान और नवाचार मिशन को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया और संकाय की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संकाय सदस्यों की यह सफलता आईआईटी (बीएचयू) की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता को दर्शाती है और समाज के व्यापक कल्याण में योगदान करेगी।

IIT BHU

समारोह के समापन पर नवाचार और अनुसंधान की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story