हज यात्रा के लिए अब तक 500 आवेदन, जानिये अंतिम तिथि
वाराणसी। हज यात्रा आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार 9 सितंबर निर्धारित की गई है। अब तक लगभग 500 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मागं की गई है।
हज यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से चल रही है। अब तक लगभग 500 लोगों ने आवेदन किया है। 9 सितंबर को आवेदन समाप्त हो जाएगा। ऐसे में राज्य हज कमेटी ने हज कमेटी आफ इंडिया को पत्र भेजकर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है, ताकि छूटे हुए लोग भी आवेदन कर सकें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।